हल्द्वानी:जनपद में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में सरकार का पुतला फूंका. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला. हल्द्वानी नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार को एआईसीसी सदस्य सुमित हृदेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने एआईसीसी सदस्य सुमित हृदेश जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश नैनवाल और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत 18 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमें को जल्द वापस लेने की मांग की.
यह भी पढ़ें:प्रवासियों को 'आत्मनिर्भर' बनाने की कोशिश, स्वरोजगार योजना की दी जानकारी
वहीं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज करने का काम कर रही है. बीजेपी लगातार सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रही है. उसके बावजूद पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ द्वेष भावना के तहत काम कर कर रही है. कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें को जल्द वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.