हल्द्वानी:विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही सभी पार्टियों ने अपना-अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन डिजिटल माध्यम से प्रचार शुरू करने को लेकर कंट्रोल रूम बनाने जा रही है. वहीं सपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग पांच साल तक जनता के बीच में ही नहीं गए उन्हें वर्चुअल रैलियों की क्या जरूरत है.
प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में चुनाव को लेकर डिजिटल माध्यम से प्रचार करने के लिए कांग्रेस सभी विधानसभा सीटों में कंट्रोल रूम बनाने जा रही है. इसी क्रम में हल्द्वानी में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी. इस बारे में कांग्रेस की मीडिया कोआॉर्डिनेटर जरिता लैतफलांग ने कहा कि सभी विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाने का काम चल रहा है जहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता डिजिटल माध्यम से अपनी वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रचार-प्रसार की आगे की रणनीति तय की जाएगी.