हल्द्वानी/काशीपुर/श्रीनगर/चंपावत:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए सामूहिक हत्या कांड के पीड़ितों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने को लेकर देशभर के कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. इसकी आंच अब उत्तराखंड में भी पहुंच गई है. इसी के तहत शनिवार को प्रदेश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन. हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सीएम योगी की भी पुतला दहन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यूपी में फिर से गुंडाराज कायम हो गया है.
पढ़ें:उत्तराखंड में नदी-नाले उफान पर, राहत और बचाव के लिए सरकार ने जारी किया फंड
ऋषिकेश में कांग्रेसीयों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व मे रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन पंहुचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान यूपी सरकार का पुतला भी फूंका. वहीं, प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस समय त्रिवेंद्र सरकार, मोदी सरकार और योगी सरकार से लड़ने का काम कर रही है.
काशीपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर सामूहिक गिरफ्तारी देने के मकसद से काशीपुर कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और काशीपुर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा.
श्रीनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोला पार्क में योगी सरकार का पूतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार दमनकारी नीति पर चल रही है. प्रियंका गांधी पीड़ित लोगों से मिलने जा रही थी भाजपा ने राजनीति करते हुए उन्हें जाने से रोक दिया.
वहीं, चंपावत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर बस स्टेशन तक जुलूस निकाला. जिसके बाद स्टेशन चौराहे पर यूपी सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगी सरकार तानाशाही पर उतर आई है.