हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने में कुछ ही घंटे बचे हैं. कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला कल हो जाएगा. लेकिन जनता की नजरों में हरीश रावत प्रदेश के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवारों में से एक हैं. एक सप्ताह के भीतर गूगल पर सर्च किए जाने वाले प्रदेश के नेताओं में हरीश रावत सबसे आगे हैं. गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने हरीश रावत को सर्च किया है, जबकि अजय भट्ट को सबसे कम लोगों ने सर्च किया है.
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने पर हरीश रावत उत्साहित हैं और प्रदेश सरकार को नसीहत भी दिया है.14 मई से लेकर 21 मई तक उत्तराखंड के लोगों ने गूगल पर प्रदेश के उम्मीदवारों को सर्च किया है. सबसे ज्यादा 91% हरीश रावत को सर्च किया गया है, जबकि रमेश पोखरियाल निशंक दूसरे स्थान पर हैं. बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को 9% लोगों ने सर्च किया है.