उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: कांग्रेस को नहीं मिली विजय शंखनाद संकल्प रैली की अनुमति, फूंकेगी सरकार का पुतला

कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में विजय शंखनाद संकल्प रैली का आयोजन तय किया था. लेकिन इस रैली को पुलिस-प्रशासन की अनुमति नहीं मिल सकी है. इसके विरोध में कांग्रेस ने आज राज्य सरकार का पुतला फूंकने का प्रोग्राम बनाया है.

congress
कांग्रेस रैली

By

Published : Nov 8, 2021, 10:56 AM IST

हल्द्वानी:शहर में आज कांग्रेस की विजय शंखनाद संकल्प रैली नहीं हो पाएगी. प्रशासन ने इस रैली की इजाजत नहीं दी है. दरअसल कांग्रेस के रैली स्थल रामलीला ग्राउंड को पुलिस-प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए पार्किंग बनाया है. इस कारण कांग्रेस को उनकी विजय शंखनाद संकल्प रैली के लिए अनुमति नहीं दी गई है.

पुलिस-प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण अब कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है. अब पार्टी की विजय शंखनाद संकल्प रैली 11 नवंबर को होगी. कांग्रेस विजय शंखनाद संकल्प रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव का मौहाल बनाने में लगी थी. अनुमति नहीं मिलने से अब ये कार्यक्रम 4 दिन आगे खिसक गया.
कांग्रेस की विजय शंखनाद संकल्प रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को शामिल होना था. ये सिर्फ रैली ही नहीं थी बल्कि इसमें बीजेपी का कैबिनेट मंत्री का पद ठुकराकर कांग्रेस में आए यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के स्वागत का कार्यक्रम भी था.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाले में मुख्य आरोपी शरद पंत और मल्लिका पंत गिरफ्तार

उधर विजय शंखनाद संकल्प रैली के लिए अनुमति नहीं मिलने से कांग्रेसियों में भारी रोष है. कांग्रेस ने अब आज दोपहर उत्तराखंड के सभी शहरों में भाजपा सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details