हल्द्वानी: शनिवार को हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज पहुंचे सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल को लगभग 200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. जिसमें कुल 41 परियोजनाएं शामिल हैं. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने 48 करोड़ 84 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया और साथ ही 148 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.
हल्द्वानी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र ने जिले के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही अर्बन हेल्थ सेंटर लॉन्च किया जाएगा. जिससे कि प्रदेश में छोटे-छोटे अस्पताल खोले जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के अस्पतालों में 1023 डॉक्टर थे, लेकिन अब 2100 डॉक्टर प्रदेश के अस्पतालों में काम कर रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश में डॉक्टरों के 600 पद अभी भी रिक्त पड़े हैं.