उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम का रहा दबदबा - In the competition

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है.इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन डीआईजी नीरू गर्ग ने विजेता टीम को शिल्ड देकर किया. प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम ने पुरुष और महिला वर्ग में जीत दर्ज की.

प्रतियोगिता में 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम ने जीत दर्ज की.

By

Published : Apr 29, 2019, 7:26 PM IST

हरिद्वार:नगर में तीसरी बार हो रहे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 373 पुरुष और 70 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन डीआईजी नीरू गर्ग ने विजेता टीम को शिल्ड देकर किया. प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम ने पुरुष और महिला वर्ग में जीत दर्ज की.

जानकारी देते हुए कमांडेंट पीएससी,रोशन लाल शर्मा और विजेता खिलाड़ी.

आपको बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला. 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के खिलाड़ी शिवम कुमार को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया..वहीं टिहरी पुलिस की खिलाड़ी पार्वती को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में सर्वोच्च सम्मान दिया गया. खिलाड़ियों का कहना है कि वे आगे भी देश दुनिया में अवार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे.

वहीं पीएससी कमांडेंट रोशन लाल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस में खेलकूद प्रतियोगिता का विशेष महत्व है. इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी देश और विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में 19 टीमों द्वारा भाग लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details