उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, CM ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दी ये सौगात - govt ration dealer freight

हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़ा ढुलाई को बढ़ाकर ₹50 प्रति कुंतल करने की घोषणा की. साथ ही स्वयं सहायता समूह समेत कई संगठनों को चेक भी वितरित किए.

cm pushkar dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Nov 10, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 6:43 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी मेंराज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मिनी स्टेडियम में रोजगार मेले का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने बीते दिनों आई आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शहीदों के परिजनों, राज्य आंदोलकारियों, आर्मी के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं, उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़ा ढुलाई को बढ़ाने की घोषणा की.

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इसके अलावा रोजगार मेला, स्वयं सहायता समूह के स्टाल भी लगाए गए हैं. आपदा के दौरान बेहतर काम करने वाले सेना की 14 डोगरा बटालियन के जवानों, अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने रोजगार मेले का निरीक्षण भी किया.

राज्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.

ये भी पढ़ें:IFS संजीव चतुर्वेदी के बाद दूसरे जांच अधिकारी ने भी खड़े किए हाथ, विभाग और सरकार की चुप्पी से उठे सवाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी आयोजन में शामिल हुए. हल्द्वानी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम खटीमा में छठ के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में आर्मी बैंड की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं, रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:ETV भारत से बोलीं दीपा मलिक- 'महिलाओं के लिए मोटर स्पोर्ट्स में कई संभावनाएं'

सस्ता गल्ला विक्रेताओं का बढ़ा भाड़ाःसीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में रोजगार और विकास के लिए सरकार प्रयासरत है. इस तरह के आयोजन प्रदेश में होते रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि जितनी भी घोषणाएं सरकार कर रही है, उन्हें समय से पूरा किया जाएगा. जमरानी बांध की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई है. उम्मीद है कि जल्द ही उसका शिलान्यास कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेता को ₹18 से ₹50 प्रति कुंतल भाड़ा करने की घोषणा की है.

महिलाओं को सशक्त कर पर्यटन से जोड़ा जाएःवहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि साल 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के समक्ष विजन रखा है. भविष्य में हम उत्तराखंड को एक मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे. साथ ही कहा अब महिलाएं भी पार्क में पर्यटकों को सफारी कराते हुए दिखती हैं. यह महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. हम चाहते हैं कि महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाते हुए पर्यटन से भी जोड़ा जाए.

Last Updated : Nov 10, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details