उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंटलिजेंस का अलर्ट, रेलवे ने लालकुआं में चलाया सघन चेकिंग अभियान - तलाशी अभियान

रविवार कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड टीम चेकिंग अभियान के लिए पहुंची. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की टीम के स्टेशन पहुंचने पर लोगों में हड़कंप मच गया.

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान.

By

Published : Mar 17, 2019, 8:26 PM IST

हल्द्वानी:पुलवामा हमले के बाद से ही इंटेलिजेंस ने रेलवे विभाग को अलर्ट जारी किया है. इंटेलिजेंस ने संभावना जताई है कि आतंकी कभी भी किसी भी रेलवे स्टेशन को अपना निशाना बना सकते हैं. जिसके बाद से ही रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में कुमाऊं के सबसे बड़े लालकुआं रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने सिविल पुलिस के सहयोग से बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें टीम को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली. चेकिंग अभियान के बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली.

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान.


आज कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड टीम चेकिंग अभियान के लिए पहुंची. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की टीम के स्टेशन पहुंचने पर लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद टीम पूरे स्टेशन सहित आसपास की लाइनों की सघन तलाशी ली. इस दौरान टीम ने रेलवे लाइनों के किनारे संदिग्ध जगहों पर भी डॉग स्क्वॉयड की टीम की मदद से तलाशी ली. लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा.

रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी बी के सिंह ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से रेलवे प्रशासन को इंटेलिजेंस से रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की जानकारी मिली थी. जिसके मद्देनजर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे हर समय तत्पर है.उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि मिलने या दिखने पर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करें. जिसे पर विभाग बिना देर करे कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details