हल्द्वानी: नैनीताल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. इसके साथ ही अजय भट्ट की ये जीत प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के तौर पर दर्ज हो गई है. लगातार दो बार चुनाव हारने वाले अजय भट्ट ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के साथ ही अजय भट्ट के सामने एक और बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. क्या है ये चुनौती देखिए हमारी खास रिपोर्ट...
अजय भट्ट को मिली बड़ी जीत, अब चुनौती वादों को पूरा करने की
नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. जिसके बाद से ही यहां के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. नैनीताल संसदीय क्षेत्र के लोगों को भरोसा है कि भट्ट क्षेत्र की समस्याओं को जल्द दूर करेंगे
दरअसल, नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. जिसके बाद से ही यहां के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. नैनीताल संसदीय क्षेत्र के लोगों को भरोसा है कि भट्ट क्षेत्र की समस्याओं को जल्द दूर करेंगे. नैनीताल संसदीय क्षेत्र से जमरानी बांध परियोजना, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व्यवस्था, रिंग रोड, फ्लाईओवर और एचएमटी घड़ी फैक्ट्री मुद्दा सबसे ज्यादा महत्त्व रखता है. पिछले कई सालों से ये केवल चुनावी मुद्दों तक ही सिमट कर रह गये थे. लेकिन इस बार जनता ने भारी बहुमत देकर इन समस्याओं के निराकरण के लिए भट्ट को चुना है. ऐसे में क्या अजय भट्ट नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट की प्रमुख समस्याओं को हल करने में कामयाब होंगे यह कह पाना मुश्किल है.
हालांकि नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट ने दावा किया है कि वह इन सभी कामों को पूरा करेंगे. अजय भट्ट ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को सुविधायुक्त बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने नैनीताल और उधम सिंह नगर के किसानों के लिए पेयजल और सिंचाई समस्या को दूर करते हुए जमरानी बांध के निर्माण की बात कही. वहीं भट्ट ने हल्द्वानी और उधम सिंह नगर में बढ़ रहे ट्रैफिक लोड को देखते हुए बाईपास और रिंग रोड को प्राथमिकता देने की बात भी की है.