हल्द्वानी/रामनगर/हरिद्वार/बागेश्वर: चैत्र नवरात्रि इस बार 14 अप्रैल तक मनाई जाएगी. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और नौ दिन के लिए उपवास रखा जाता है. गर्मियों की शुरुआत में आने वाले चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से नववर्ष के पंचांग की गणना भी शुरू हो जाती है. जिसे पूरे देश में हिंदी नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है.
इसी क्रम में हल्द्वानी में राष्ट्र सेविका संगठन की महिलाओं ने नव संवत्सर हिंदू वर्ष की शुरुआत और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शहर में घूमकर लोगों को चंदन टिका लगाया. इस दौरान महिलाओं ने लोगों के हिंदी संवत्सर की बधाई दी और पहाड़ की संस्कृति को बचाने की अपील की.
हिंदी नव वर्ष पर रामनगर के प्रसिद्ध गिरिजा मंदिर में चैत्र नवरात्र की धूम देखने को मिली. चैत्र नवरात्र के पहले दिन गिरिजा मंदिर में मां के दर्शन करने के लिए सुबह चार बजे से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. इस दौरान भक्तों ने माता को प्रसाद के साथ-साथ श्रृंगार चढ़ा कर प्रार्थना की.