उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सड़क के गड्ढे में गिरने से पांच साल की मासूम की मौत, NHAI के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी निर्माणाधीन राजमार्ग

जिले के हल्द्वानी निर्माणाधीन राजमार्ग पर 5 साल की मासूम बच्ची की ऑटो से गिरने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिलाधिकारी ने एक्शन लेने की बात कही है.

NHAI के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Aug 22, 2019, 11:57 PM IST

हल्द्वानी:राष्ट्रीय राजमार्ग लालकुआं से हल्द्वानी निर्माणाधीन राजमार्ग के गड्ढे में गिरने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा बच्ची के परिजनों की तहरीर पर लालकुआं थाने में दर्ज किया गया है.

NHAI के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज.

बता दें कि हल्दुचौड़ निवासी ज्ञान सिंह ने अपनी मासूम बच्ची के मौत पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक बच्ची के परिजन ने बताया कि वह अपनी मां के साथ हल्द्वानी निर्माणाधीन राजमार्ग पर ऑटो से जा रही थी. तभी अचानक वह ऑटो से उछल गई और गड्ढे में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:गिरीश चन्द्र तिवारी पुण्यतिथिः अल्मोड़ा में गिर्दा को उन्हीं के अंदाज दी गई श्रद्धांजलि

साथ ही इस पूरे मामले में मृतका के पिता ज्ञान सिंह ने डीएम से शिकायत की थी. जिसके बाद डीएम के निर्देश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग कि अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एनएचएआई के खिलाफ धारा 297 व 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा में धांधली का मामला आया सामने, जांच शुरू

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन है. लापरवाही को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन एनएचएआई विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है. एनएच की लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है. इसे जल्द ही रोका जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details