हल्द्वानी: जनपद में कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिले लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद भी बिना अनुमति और बिना पास के बाहरी लोग जनपद में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन से अभी तक 116 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है.
बता दें कि एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सीमाओं और बैरियर, चौकियों पर चेकिंग अभियान चला रहा है. कुछ लोग बाहरी राज्यों के कंटेनमेंट जोन से आकर नैनीताल जनपद में बिना अनुमति कोविड-19 टेस्ट कराए झूठे दस्तावेज और चोरी छुपे रहने का प्रयास कर रहे थे. जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन से अभी तक 119 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने बाहरी राज्यों से आकर जनपद में संक्रमण फैलाने का काम किया है.