हल्द्वानी:भीमताल-हल्द्वानी हाईवे पर सलडी के पास देर रात एक कार धूं-धूं कर जल उठी. जिसमें सहचालक की सीट पर बैठे व्यक्ति की जलने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने बताया कि कार सड़क के किनारे खड़ी थी. जिसमें चालक की सीट खाली थी और मृत व्यक्ति सहचालक सीट पर सवार था. ये मामला हत्या कर साक्ष्य छिपाने का भी हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना देर रात लगभग 9 बजे हल्द्वानी-भीमताल मार्ग के सलडी के पास हाईवे की बताई जा रही है. जहां पुलिस को एक कार के जलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जिसके बाद पुलिस ने कार की जांच पड़ताल की तो पाया कि कार पूरी तरह जल चुकी थी.