उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राहुल की रैली में 'हाथ' का साथ थाम सकते हैं बीजेपी के कई कद्दावार नेता - नेता प्रतिपक्ष

राहुल की रैली को लेकर जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बड़ा खुलासा किया है. इंदिरा ने कहा है कि राहुल की रैली में बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की घर वापसी भी हो सकती है.

हाथ का साथ थाम सकते हैं बीजेपी नेता.

By

Published : Mar 12, 2019, 4:34 AM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आगामी 16 मार्च को देहरादून के दौरे पर आने वाले हैं. लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में उनकी यह यात्रा बेहद महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है. राहुल गांधी की देहरादून में होने वाली रैली में बीजेपी के कई कद्दावर नेता कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. कांग्रेसी की वरिष्ठ नेता और इंदिरा हृदयेश ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में बीजेपी के कई बड़े नाम कमल का साथ छोड़कर हाथ के साथ आगे की पारी खेल सकते हैं.

हाथ का साथ थाम सकते हैं बीजेपी नेता.


गौरतलब है कि राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस जी जान से जुटी है. कांग्रेस में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देहरादून में होने वाली रैली में पहुंचने को कहा है. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी इसकी तैयारियां जोरों से चल रहा है. राहुल की इस रैली को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता कमर तोड़ मेहनत में लगे हैं. वहीं राहुल की रैली को लेकर जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बड़ा खुलासा किया है. इंदिरा ने कहा है कि राहुल की रैली में बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की घर वापसी भी हो सकती है.


इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में महागठबंधन की जीत होगी. इंदिरा हृदयेश ने सभी कार्यकर्ताओं से आने वाली 16 तारीख को होने वाली रैली में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वाहन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details