हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हल्द्वानी दौरे के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी हलचल मची हुई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. सुरेश भट्ट ने कहा अरविंद केजरीवाल केवल छलावा करने का काम कर रहे हैं. वे लोक लुभावन घोषणाएं कर उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा 'न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी' अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आएंगे न, घोषणा पूरी होंगी. अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 7 सालों में दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. कोई नए स्कूल, फ्लाईओवर, हॉस्पिटल तक नहीं बनाये गये. दिल्ली बरसात में पूरी तरह से डूब चुकी थी. जनता परेशान थी. ऐसे में केजरीवाल को अब डूब मरना चाहिए.
पढ़ें-हरीश रावत का 'स्मार्ट' चुनावी वादा, नौजवानों और महिलाओं को 'टेक्नोलॉजिकल नॉलेज' से जोड़ेंगे
सुरेश भट्ट ने कहा यह वही केजरीवाल हैं, जो नया विकल्प देने के नारे के साथ सरकार में आए थे. इन्होंने कहा हम सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे, खर्चा कम करेंगे तमाम तरह के सपने जनता को दिखाये, गाड़ी बंगला नहीं लेने की भी बात कही, मगर आज आप सब देख लीजिए.
पढ़ें-उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता