उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

परिवर्तन यात्रा पर BJP का वार, कांग्रेस ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

बीजेपी नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा से राज्य में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. वहीं, कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी राज में महंगाई की मार से जनता राज्य में परिवर्तन चाहती है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Sep 19, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 3:50 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. चुनावी सरगर्मियों के तहत दलों के नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार भी कर रहे हैं. इसी के तहत भाजपा के नेता और उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह बिष्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से राज्य में कोई भी परिवर्तन होने वाला नहीं है.

गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले अपने अंदर परिवर्तन करने की जरूरत है. क्योंकि जो परिवर्तन होने वाला था, वह तो राज्य की जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में कर चुकी है. लिहाजा, अब कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि परिवर्तन यात्रा निकालने से उत्तराखंड में कोई भी परिवर्तन होने वाला नहीं है.

परिवर्तन यात्रा पर BJP का वार. कांग्रेस ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

ये भी पढ़ेंःCM केजरीवाल ने बेरोजगारी भत्ता देने का किया ऐलान, बोले- 6 महीने में दूंगा एक लाख नौकरी

वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. कुमाऊं मंडल के कांग्रेस मीडिया प्रभारी दीपक बलुटिया ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से राज्य की जनता में एक अच्छा संदेश गया है. भाजपा के राज में महंगाई चरम पर है. राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें इतनी आगे बढ़ चुकी हैं कि आम आदमी घर से बाहर निकलने में भी घबरा रहा है. लिहाजा, कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. जनता इस बार पूरी तरह से बदलाव चाहती है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details