हल्द्वानी:बनभूलपुरा क्षेत्र में नजूल की भूमि पर अवैध रूप से बन रहे कॉम्प्लेक्स पर नगर निगम ने जेसीबी चलाते हुए ध्वस्त कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर निगम और जिला प्रशासन ने भारी फोर्स भी तैनात किया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जा धारियों और नगर निगम की टीम के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई, लेकिन नगर निगम की टीम ने बन रहे कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान ने बताया कि बनफूलपुरा क्षेत्र के कंपनी बाग में नजूल की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था, जिसकी सूचना के बाद नगर आयुक्त के निर्देश के बाद पुलिस फोर्स और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को गिराने का काम किया गया.
उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब 4 बीघा भूमि पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था. नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का निर्माण को नहीं रोका गया, जिसके बाद मजबूरन नगर निगम को कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करना पड़ा है.