उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लालकुआं सीट: भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार माया कांग्रेस में शामिल, हरीश रावत ने चला दांव - लालकुआं सीट से हरीश रावत कांग्रेस उम्मीदवार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं. ऐसे में नेताओं का दल बदलना तेज हो गया है. लालकुआं सीट पर हरीश रावत ने बीजेपी को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार को कांग्रेस ज्वाइन करा दी है.

Maya Koshyari joins Congress in Lalkuan
माया कोश्यारी ने बीजेपी ज्वाइन की

By

Published : Feb 9, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 1:18 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. इससे पहले लालकुआं विधानसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगा है. पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रहीं महिला नेत्री माया कोश्यारी भाजपा छोड़ समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.

लालकुआं सीट है हॉट सीट: लालकुआं विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल है. कांग्रेस जीत हासिल करने के लिए लगातार भाजपा में सेंधमारी कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस बीजेपी के लोगों को लगातार अपनी पार्टी में शामिल करा रही है. मंगलवार को बीजेपी की पूर्वी मंडल अध्यक्ष को कांग्रेस में शामिल कराने के बाद देर रात बीजेपी को कांग्रेस ने फिर एक बड़ा झटका दिया है.

माया कोश्यारी ने कांग्रेस ज्वाइन की: कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार व दो बार बिंदुखत्ता भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं माया कोश्यारी को कांग्रेस ज्वाइन करायी गई है. माया कोश्यारी ने छह पूर्व पदाधिकारियों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने उनको कांग्रेस में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर

माया कोश्यारी के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले अन्य भाजपा महिला कार्यकर्ताओं में पूर्व महामंत्री दीपा बोरा, मंत्री सुमन बोरा व कार्यकारिणी सदस्य किरन बिष्ट शामिल हैं. इन महिला नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बीजेपी छोड़ दी है. इस मौके पर लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा है कि लोग भाजपा से त्रस्त हो चुके हैं और परिवर्तन चाह रहे हैं. इसके चलते लोग अब भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 9, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details