उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: बाघ एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू, यात्रियों को मिली राहत

हावड़ा स्टेशन के यार्ड में पानी भर जाने के चलते 2 अगस्त को ट्रेन का संचालन नहीं होना था लेकिन वहां पर पानी कम हो जाने पर रेलवे में इस ट्रेन सेवा को आज से शुरू कर दिया है.

Bagh express train
बाघ एक्सप्रेस का संचालन शुरू

By

Published : Aug 2, 2021, 2:00 PM IST

हल्द्वानी:पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे यार्ड में पानी भर जाने के चलते काठगोदाम से हावड़ा को चलने वाली बाघ एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने 2 अगस्त को भी रद्द कर दिया था. हालांकि, अब रेलवे प्रशासन ने इस आदेश को रद्द कर दिया है. आज से बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि हावड़ा स्टेशन के यार्ड में पानी भर जाने के चलते 2 अगस्त को ट्रेन का संचालन नहीं होना था लेकिन वहां पर पानी कम हो जाने और रेलवे के आदेश के बाद आज यानी 2 अगस्त से ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज से खुले स्कूल, कम रही उपस्थिति, पर उत्साह पूरा

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अन्य दिनों की तरह ट्रेन आज भी अपने निर्धारित समय से काठगोदाम से हावड़ा के लिए रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details