हल्द्वानी: काफी दिनों से मंदी के दौर से गुजर रहा ऑटो कारोबार में त्योहारी सीजन में अच्छी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. नवरात्र के पहले दिन कुमाऊं के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल हब में ऑटो कारोबारियों के चेहरे पर चमक देखी गई. ऑटो कारोबारियों की मानें तो बाजार में ग्राहक अपनी मनपसंद कारों की डिमांड तो कर रहे हैं लेकिन कंपनी के पास मैट्रियल उपलब्ध नहीं होने के चलते कंपनियां कार डीलरों को कार सप्लाई नहीं कर पा रही हैं, जिसके चलते ग्राहकों को एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही हैं.
नवरात्र के पहले दिन हल्द्वानी में कार कारोबारियों ने 8 करोड़ से अधिक का कारोबार करते हुए करीब 100 कारों की बिक्री की है. यही नहीं कार कारोबारियों को नवरात्र के लिए 500 से अधिक कारों की एडवांस बुकिंग आ चुकी है, लेकिन वह ग्राहकों को कार तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों को इंतजार करना पड़ रहा है.
पढ़ें-सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज, CM धामी ने नरेंद्रनगर को दी ये सौगातें