हल्द्वानी: शनिवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया. जिसके बाद से ही देश की सियासी गलियों में सन्नाटा पसर गया है. हर कोई जेटली को याद करते हुए उनके साथ बिताये पलों में गोते लगा रहा है. बात अगर जेटली के उत्तराखंड से जुड़ाव की करें तो यहां से उनका गहरा नाता रहा है. जेटली के जाने के बाद कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के जहन में 9 सितंबर 2016 का दिन घूमने लगा है, जब अरुण जेटली अपने पूरे परिवार के साथ यहां आये थे.
बता दें कि अरुण जेटली 9 सितंबर 2016 को चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आए थे. जहां तत्कालीन राज्यपाल के के पॉल ने उनका स्वागत किया था. जेटली यहां अपने पूरे परिवार के साथ कुमाऊं दर्शन के लिए पहुंचे थे. जिसके दौरान उन्होंने मुक्तेश्वर और प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन भी किये. परिवार के साथ घूमने आये जेटली को यहां की शांत वादियां काफी पसंद आई थी.
पढ़ें-उत्तराखंडः पंचायत एक्ट में संशोधन सरकार के लिए बना गले की फांस, कोर्ट ने भी जवाब मांगा