हल्द्वानी:उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू हो गए हैं. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा है. खासकर नैनीताल जिले में हालात बेकाबू हैं. नैनीताल शहर का देश के बाकी हिस्सों से सड़क संपर्क टूट चुका है.
पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बरसात ने नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. रामगढ़ ब्लॉक में एक मकान के ऊपर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि व्यक्ति घायल है. सड़क टूटने के चलते रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने आर्मी की मदद मांगी है.