उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रामगढ़ में मलबे में दबे 5 लोगों की मौत, आपदा राहत के लिए बुलाई गई सेना-एयरफोर्स

उत्तराखंड में 48 घंटे से बारिश, बाढ़ और जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है. नैनीताल जिले के रामगढ़ में एक मकान के ऊपर मलबा गिर गया है. इसमें 6 लोग दब गए थे, जिनमें से 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि एक घायल है. नैनीताल जिले का सड़क संपर्क देश के अन्य भागों से कटने के कारण सेना को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है. रानीखेत से डोगरा रेजीमेंट के जवान मदद के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही वायुसेना की मदद भी मांगी गई है.

army and airforce
रामगढ़ में आपदा

By

Published : Oct 19, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 1:16 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू हो गए हैं. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा है. खासकर नैनीताल जिले में हालात बेकाबू हैं. नैनीताल शहर का देश के बाकी हिस्सों से सड़क संपर्क टूट चुका है.

पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बरसात ने नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. रामगढ़ ब्लॉक में एक मकान के ऊपर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि व्यक्ति घायल है. सड़क टूटने के चलते रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने आर्मी की मदद मांगी है.

रानीखेत से आर्मी की डोगरा रेजीमेंट के जवानों को रेस्क्यू और राहत कार्य के लिए बुलाया गया है. राज्य सरकार ने केंद्र से भी मदद मांगी है. केंद्र आर्मी और एयर फोर्स के जवानों को रेस्क्यू के लिए भेज रहा है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: रामगढ़ ब्लॉक में नदी में समाए कई मकान, कई लापता

एसडीएम प्रतीक जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सड़क मार्ग बंद होने के चलते राहत-बचाव कार्य में देरी हो रही है. इस कारण आर्मी और एयरफोर्स की मदद ली जा रही है. आर्मी और एयर फोर्स के जवानों के आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा.

Last Updated : Oct 19, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details