उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

डेंगू से बचाव को प्रशासन ने कसी कमर, लार्वा मिलने के बाद अलर्ट

कोरोना संक्रमण के बीच अब डेंगू की बीमारी का डर भी सताने लगा है. इसी कड़ी में नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.

haldwani
डेंगू

By

Published : Jul 31, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 9:52 AM IST

हल्द्वानी:लगातार बदल रहे मौसम के साथ डेंगू के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है. नगर निगम भी नहीं चाहता कि कोरोना जैसी महामारी के बीच डेंगू जैसी घातक बीमारी आम जनता के बीच में आए, लिहाजा जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट हो चुका है.

डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अभी से ही सतर्क हो गया है.शासन-प्रशासन डेंगू मलेरिया को लेकर अभियान चला रहा है. पिछले सालों के आंकड़ों की तुलना में इस बार स्वास्थ विभाग और प्रशासन की कोशिश है कि डेंगू की शुरूआत ही ना होने दी जाए. बरसात सीजन शुरू होने के साथ ही डेंगू के लार्वा भी मिलने शुरू हो गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अभी से फॉगिंग और छिड़काव का काम शुरू कर दिया है.

डेंगू से बचाव को प्रशासन ने कसी कमर.

पढ़ें-हल्द्वानी में ट्रक और कार की भिड़ंत, दो घायल

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के मुताबिक, जिले में डेंगू लार्वा पैदा होने वाले स्थानों, गली-मोहल्लों में पहले चरण की फॉगिंग करवा दी गयी है. भीड़-भाड़ वाली जगहों में लगातार फॉगिंग करवाया जा रहा है. शहर में ऐसी जगहों को भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है, जहां डेंगू का लार्वा पनप सकता हैं, शहर में जलभराव वाली जगहों को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.

डेंगू के लक्षण:बता दें कि डेंगू और मलेरिया दोनों ही मादा मच्छर के काटने से होते हैं. डेंगू एक तरह का वायरस है, जो एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत होती है. इसके साथ ही डेंगू के शिकार व्यक्ति के खून में मौजूद प्लेटलेट्स भी तेजी से कम होने लगते हैं.

Last Updated : Jul 31, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details