हल्द्वानीः नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रत्याशी होंगे. कई दिनों से हो रही उठापटक के बाद आखिरकार हाईकमान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नाम पर मुहर लगाते हुए नैनीताल लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का जन्म 1 मई 1961 को रानीखेत में हुआ. 31 दिसंबर 2016 को अजय भट्ट को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. अजय भट्ट 2009 से 2011 तक उत्तराखंड सरकार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुसरण परिषद के अध्यक्ष पद पर नामित हो चुके हैं.