उत्तराखंड

uttarakhand

नैनीताल सीट: 3 बार विधायक रह चुके हैं अजय भट्ट, अब तक कुछ ऐसा रहा उनका राजनीतिक सफर

By

Published : Mar 21, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 3:50 PM IST

नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रत्याशी होंगे

3 बार विधायक रह चुके हैं अजय भट्ट

हल्द्वानीः नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रत्याशी होंगे. कई दिनों से हो रही उठापटक के बाद आखिरकार हाईकमान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नाम पर मुहर लगाते हुए नैनीताल लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का जन्म 1 मई 1961 को रानीखेत में हुआ. 31 दिसंबर 2016 को अजय भट्ट को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. अजय भट्ट 2009 से 2011 तक उत्तराखंड सरकार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुसरण परिषद के अध्यक्ष पद पर नामित हो चुके हैं.

1996- 2000 तक अजय भट्ट रानीखेत से विधायक चुने गए. 2002 से 2007 तक दोबारा रानीखेत के विधायक निर्वाचित हुए. अजय भट्ट ने तीसरी बार 2012 में कांग्रेस के करण महारा को हराया था, लेकिन विधानसभा चुनाव 2017 में अजय भट्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए रानीखेत से चुनाव हार गए थे.

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी का टिकट कटने के बाद अजय भट्ट को बीजेपी हाईकमान ने टिकट दिया है.

Last Updated : Mar 22, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details