हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर राजनीति से सन्यास लेने का एक पोस्ट डाला था. जिस पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चुटकी ली है. अजय भट्ट ने कहा अगर हरीश रावत राजनीति से तृप्त होकर सन्यास ले रहे हैं तो अच्छी बात है, लेकिन अगर वे बैराग की ओर परेशान होकर जा रहे हैं तो वे फड़फड़ाने लगेंगे. अजय भट्ट ने तंज कसते हुए कहा कि वे अपने बड़े भाई हरीश रावत के फैसले का सम्मान करते हैं.
वहीं, हरीश रावत के सन्यास के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि ये उनका निजी मामला है. उन्होंने कहा हरीश रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल तक के वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं और अभी वे सीडब्ल्यूसी के सदस्य हैं, लिहाजा हम न हरीश रावत से कुछ छीन सकते हैं और न ही उन्हें कुछ दे सकते हैं. वे नहीं जानती की आखिर हरीश रावत के लिए यह माहौल कैसे और क्यों तैयार हो रहा है और ये बात हरीश रावत से बेहतर और कोई नहीं बता सकता.