उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरदा पर अजय भट्ट का पलटवार, कहा- हताशा और निराशा में कर रहे EVM गड़बड़ी की बात

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को पहले ही आभास हो गया है कि जनता ने उन्हें नाकार दिया है. इसलिए पहले ही इन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है.

Ajay Bhatt

By

Published : May 21, 2019, 2:51 PM IST

हल्द्वानी: एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद जहां बीजेपी और उसके सहयोगी दल खुश नजर आ रहे है तो वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की नीद उड़ी हुई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने ईवीएम को लेकर सवाल भी खड़े करने शुरू कर दिए है. इस पर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हार के डर से फेस सेविंग करने के लिए ईवीएम पर सवाल उठा रही है.

पढ़ें- भागवत कथा में पहुंचे वन मंत्री ने कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए एक साथ करना होगा काम

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों और विपक्ष द्वारा ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

अजय भट्ट ने हरीश रावत को दिया जवाब.

पढ़ें- हरक सिंह रावत के सवालों का सीएम ने दिया जवाब, बोले- जयराज के विदेश जाने से नहीं पड़ता कोई फर्क

भट्ट ने कहा कि 10 सालों तक जब कांग्रेस ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नेतृत्व में राज किया तो उस समय कभी भी इन्होंने ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए, जबकि इसी ईवीएम सहारे वो जीत कर आए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी थी. हाल ही में तीन राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतकर आई थी. उस दौरान कांग्रेस ने खूब जश्न मनाया था, तब ईवीएम सही थी? लेकिन आज जब बीजेपी के पक्ष में पूरा देश खड़ा हुआ है तो ईवीएम खराब हो गई और ईवीएम में गड़बड़ी है.

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को पहले ही आभास हो गया है कि जनता ने उन्हें नाकार दिया है. इसलिए पहले ही फेंस सेविंग लिए इन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

विधायकों और मंत्री पर होगी कार्रवाई
वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बागी तेवर और चैंपियन के बयानों को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि इस पर जांच चल रही है. जांच के बाद उन ठोस कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details