उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर अजय भट्ट ने जताया संतोष, हरदा और हरक मामले पर भी कही ये बात - BJP reaction after Haryana and Maharashtra elections

महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी नतीजों पर अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी दोनों प्रदेशों में सरकार बनाएगी. भट्ट ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से  बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है.

हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर अजय भट्ट ने जताया संतोष

By

Published : Oct 24, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 10:59 PM IST

हल्द्वानी: हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद तमाम तरह की सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का बयान सामने आया है. भट्ट ने दोनों राज्यों में आये चुनाव परिणामों पर संतोष जताया है. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा है कि दोनों प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. हालांकि भट्ट ने चुनाव में सीटें कम आने पर चिंता भी जाहिर की.

हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर अजय भट्ट ने जताया संतोष

महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी नतीजों पर बोलते हुए अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी दोनों प्रदेशों में सरकार बनाएगी. भट्ट ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में जनता ने बीजेपी को अपना भरपूर सहयोग दिया है. अजय भट्ट ने हरियाणा में कम सीटें आने पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां के चुनाव मैनेजमेंट में थोड़ी कमियां रह गई होंगी जिसके चलते सीटें कम आई हैं.

पढ़ें-भाजपा ने कही निर्दलीयों का समर्थन लेने की बात, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले में भट्ट ने कहा कि जो भी कार्रवाई हुई है वो कानूनी तौर पर हुई है. बीजेपी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा इस मामले की जांच चल रही है और कानून अपना काम कर रहा है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर एफआईआर दर्ज होने के मामले में भी भट्ट ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत पर अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये मामला अभी जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details