उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कभी भी हो सकता है टिड्डियों का अटैक, अलर्ट पर कृषि विभाग - अलर्ट पर कृषि विभाग

पाकिस्तान से आए टिड्डियों का आतंक राजस्थान सहित कई राज्यों में हो चुका है. टिड्डियों का झुंड लगातार फसलों को बर्बाद करने में लगा हुआ है. ऐसे में टिड्डियों का झुंड अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुका है. उत्तराखंड सरकार ने एडवाइजरी जारी कर गन्ना विभाग और कृषि विभाग अलर्ट पर रखा है.

haldwani news
टिड्डियों का अटैक से पहले उत्तराखंड में अलर्ट.

By

Published : May 29, 2020, 7:09 PM IST

हल्द्वानी: पाकिस्तान से आए टिड्डियों का आतंक राजस्थान सहित कई राज्यों में हो चुका है. टिड्डियों का झुंड लगातार फसलों को बर्बाद करने में लगा हुआ है. ऐसे में टिड्डियों का झुंड अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुका है. जिसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने एडवाइजरी जारी कर गन्ना विभाग और कृषि विभाग को अलर्ट पर रखा है.

टिड्डियों का अटैक से पहले उत्तराखंड में अलर्ट.

यह भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश में फंसे मजदूरों की हुई घर वापसी

गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि टिड्डियों का झुंड उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है. ऐसे में उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. टिड्डे गन्ने की फसल के अलावा मक्का, मूंग सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए सभी किसानों को अभी से अलर्ट पर रहने को निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसके अलावा किसानों को टिड्डियों के दल से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए ध्वनि यंत्र, धुआ खेतों में पानी भरना और शोर-शराबा कर टिड्डियों को भगाने के लिए बताया गया है. उन्होंने बताया की टिड्डियों के दलों की रोकथाम के लिए क्लोरपीरिफॉस, हैलोथरीन के छिड़काव की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details