हल्द्वानीः बीते 16 मई को भीमताल-हल्द्वानी सलडी मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि बीते 16 मई को भीमताल हाई-वे पर सैलरी के पास कार जलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस का कार में एक अधजली लाश मिली. जिसकी शिनाख्त रुद्रपुर निवासी अवतार सिंह के रूप में की गई थी.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अवतार सिंह की हत्या कर कार में शव रखकर जलाना का मामला सामने आया था. मामले में अवतार सिंह के भाइयों ने पत्नी नीलम और उसके पड़ोसी मनीष पर संदेह जताते हुए भीमताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर अवतार सिंह की पत्नी नीलम और मनीष के संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की. जिसके बाद पुलिस को नीलम और मनीष के अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिली. पूछताछ में नीलम ने मनीष के साथ हत्याकांड का अंजाम देने की बात कबूल की.