उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

STH से फरार दुष्कर्म का आरोपी कोरोना संक्रमित गिरफ्तार, पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम - सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार दुष्कर्म का आरोपी

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार दुष्कर्म का आरोपी कोरोना संक्रमित पकड़ लिया गया है. हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है, जबकि आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपए का इनाम दिया गया है.

sushila tiwari hospital
कोरोना संक्रमित गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2022, 6:57 AM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार दुष्कर्म का आरोपी कोरोना संक्रमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोरोना संक्रमित दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म का आरोपी मंगलवार सुबह क्वारंटाइन वार्ड में बाथरूम जाने के बहाने वॉशरूम से फरार हो गया था.

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को इंदिरा नगर स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी हथकड़ी के साथ फरार था. पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है. आरोपी की तलाश करने वाली पुलिस टीम को ₹10,000 का पुरस्कार दिया है.


पकड़े गये आरोपी का नाम रवीश है जो बनभूलपुरा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 12 जनवरी को एक किशोरी ने बनभूलपुरा थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 13 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया था. जब उसकी कोविड 19 की जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद आरोपी को सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहां से वह फरार हो गया था. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने महेश बृजवाल और ललित मेहरा नाम के दो सिपाहियों को निलंबित किया है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित रेप का आरोपी अस्पताल से फरार, दो सिपाही सस्पेंड


एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी. पुलिस ने बेहतर काम करते हुए 12 घंटे के अंदर फरार आरोपी को तलाश कर लिया. आरोपी इंदिरा नगर में छुपा हुआ था. वहां से वह हल्द्वानी से बाहर भागने की फिराक में था. इससे पहले पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम को ₹10,000 इनाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details