उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आयुष विभाग से जुड़ेगी आयुष्मान भारत योजना, ये होंगे फायदे - aayushman bharat yojana

राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना को आयुष्मान योजना को आयुष विभाग से जोड़ने जा रही है. इसके लिए आयुष्मान विभाग उत्तराखंड में 250 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

आयुष्मान भारत योजना

By

Published : Jul 18, 2019, 5:24 PM IST

हल्द्वानी: आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण में गरीबों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज देने के बाद अब सरकार आयुष्मान योजना को आयुष विभाग से जोड़ने जा रही है. इसके लिए आयुष्मान विभाग उत्तराखंड में 250 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:युवती ने फंदे से लटकर दी जान, खबर सुनते ही मंगेतर ने भी मौत को लगाया गले

योजना से ये होंगे फायदे-
⦁ गरीबों को मुफ्त में उपचार और निशुल्क आयुर्वेदिक दवाएं मिलेंगी.
⦁ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपडेट किया जाएगा, आशा और एएनएम के माध्यम से आयुर्वेद को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा.
⦁ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों का निशुल्क जांच किया जाएगा.
⦁ डिलीवरी सुविधा, जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य, संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों का भी इलाज किया जाएगा.
⦁ आंख, नाक, कान और गले से संबंधी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा.

इस मामले में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी एमएस गुंजियाल का कहना है कि इलाज के दौरान जरूरत पड़ने पर पर बड़े अस्पतालों को भी रेफर किया जाएगा. जिसके लिए आयुष विभाग अस्पतालों का चयन करने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details