हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेंचुरी पेपर मिल के ईटीपी प्लांट के तालाब में एक व्यक्ति के गिरने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मिल प्रशासन की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिन्दुखत्ता स्थित 36 वर्षीय मंगल पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मंगल पिछले 24 घंटे से घर से लापता था .जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. मंगल टेंट हाउस का कारोबार करता था. वहीं, इतनी सुरक्षा के बीच सेंचुरी पेपर मिल के अंदर बने ईटीपी प्लांट के तलाब में वह कैसे पहुंचा इसे लेकर भी मिल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.