उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

फैक्ट्री के तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - हल्द्वानी तालाब में मिला शव

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेंचुरी पेपर मिल के ईटीपी प्लांट के तालाब में एक व्यक्ति के गिरने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मिल प्रशासन की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Mar 7, 2021, 9:50 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेंचुरी पेपर मिल के ईटीपी प्लांट के तालाब में एक व्यक्ति के गिरने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मिल प्रशासन की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिन्दुखत्ता स्थित 36 वर्षीय मंगल पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगल पिछले 24 घंटे से घर से लापता था .जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. मंगल टेंट हाउस का कारोबार करता था. वहीं, इतनी सुरक्षा के बीच सेंचुरी पेपर मिल के अंदर बने ईटीपी प्लांट के तलाब में वह कैसे पहुंचा इसे लेकर भी मिल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें:जूना अखाड़े की पेशवाई में दिखेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति, देंगे पलायन रोकने का संदेश

लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि मंगल मिल के अंदर कैसे पहुंचे यह जांच का विषय है. इसके लिए गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details