उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

डॉक्टर से ₹3 करोड़ की रंगदारी की मांग, बच्चे को उठाने की दी धमकी - बच्चे को उठाने की दी धमकी

हल्द्वानी के डॉक्टर वैभव कुछल (Dr. Vaibhav Kuchal haldwani) ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि 9 मई शाम को उसके फोन पर एक कॉल आया. जहां बच्चे की आवाज में बात करते हुए एक व्यक्ति ने उनसे ₹3 करोड़ की रंगदारी मांगी. साथ ही आरोपी ने फोन पर धमकी दी है कि अगर ₹3 करोड़ उसे नहीं दिये तो वह उनके बच्चे को उठा ले जाएगा.

extortion case in haldwani
डॉक्टर से ₹3 करोड़ की रंगदारी की मांग

By

Published : May 10, 2022, 3:30 PM IST

हल्द्वानी: नगर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से ₹3 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला (extortion case in haldwani) सामने आया है. जिसके बाद डॉक्टर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

हल्द्वानी के डॉक्टर वैभव कुछल (Dr. Vaibhav Kuchal haldwani) ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि 9 मई शाम को उसके फोन पर एक कॉल आया. जहां बच्चे की आवाज में बात करते हुए एक व्यक्ति ने उनसे ₹3 करोड़ की रंगदारी मांगी. साथ ही आरोपी ने फोन पर धमकी दी है कि अगर ₹3 करोड़ उसे नहीं दिये तो वह उनके बच्चे को उठा ले जाएगा.

पढ़ें-कलयुगी पिता ने दुधमुंही बच्ची को जमीन पर पटक कर उतारा मौत के घाट

ऐसे में डॉक्टर पुलिस में तहरीर देते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की. पीड़ित ने बताया कि रंगदारी फिल्मी तरीके से मांगी गई है. जिससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है. वहीं, इस मामले में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसओजी की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details