हल्द्वानी:शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को 25% दाखिला दिलाने के निर्देश दिए हैं. प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से 10 मई तक आवेदन किए जाएंगे. जांच के बाद 18 मई तक गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही आदेशों का पालन न करने वाले निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों को कक्षा एक की 25% सीटों पर गरीब बच्चों को एडमिशन देना आवश्यक है. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति भी जारी कर दी है. वहीं अभिभावकों ने बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है. लेकिन पिछले 3 सालों से प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चों का खर्च सरकार द्वारा इन विद्यालयों को नहीं मिला है. जिसके चलते निजी स्कूल आरटीई के तहत बच्चों को एडमिशन देने से कतरा रहे हैं.