हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अगर बात करें सुशीला तिवारी अस्पताल की तो यहां संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे 27 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
बता दें कि अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में 443 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसमें 152 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 52 मरीजों की हालत चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ दिन-रात काम कर रहे हैं .
सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 25 मरीजों की मौत
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई है. अभी यहां 443 मरीज भर्ती हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है