उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार - Nainital smack recovered news

लालकुआं में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद हुई है. यूनिस अली और रामप्रसाद नाम के दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

smack
हल्द्वानी समाचार

By

Published : Sep 21, 2021, 12:58 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 62 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश बहेड़ी निवासी तस्कर यूनिस अली और रामप्रसाद हैं. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर चेक पोस्ट पर पर रोडवेज बस की चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस को देख दोनों आरोपी बस से उतरकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से 62 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को बहेड़ी से खरीद कर हल्द्वानी ले जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में पकड़ा गया स्मैक तस्कर, 10 लाख का माल बरामद


पुलिस ने पूरे मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details