उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानीः 16 साल की युवती की डेंगू से मौत, अस्पताल में हड़कंप

हल्द्वानी में डेंगू से एक युवती की मौत की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है.

16 साल की युवती की डेंगू से मौत

By

Published : Aug 26, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:51 PM IST

हल्द्वानी: इन दिनों प्रदेश में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां डेंगू से एक युवती की मौत की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से ही अस्पताल प्रबंधन में में हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हल्द्वानी के इंद्र नगर की रहने वाली युवती की मौत 24 अगस्त की शाम को हो गई थी. जिसके बाद सोमवार को एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट आने बाद पता डेंगू से मौत होने की पुष्टि हुई.

बताया जा रहा है कि इंद्र नगर के वार्ड नं 14 की रहने वाली 16 वर्षीय सोनाली गुप्ता को 24 अगस्त की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. जहां सोनाली को आईसीयू में रखा गया. 24 अगस्त की शाम को उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी

सोनाली गुप्ता को डेंगू होने की संभावना से बाद डॉक्टरों ने सोनाली के ब्लड को एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि सोनाली गुप्ता की मौत डेंगू से हुई थी.

Last Updated : Aug 26, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details