उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में खाद्य पदार्थों के 12 नमूने जांच में फेल, होली पर सेहत बिगाड़ने की थी साजिश - खाद्य पदार्थों में मिलावट समाचार

त्यौहारों के मौके पर ज्यादा मुनाफे के चक्कर में व्यापारी मिलावट वाला सामान बेचकर उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ करते हैं. इस खिलवाड़ को रोकने के लिए होली से पहले हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 27 खाद्य पदार्थों के नमूने सील किए थे. इनमें से 12 नमूने फेल पाए गए हैं. अब इन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

adulteration in Haldwani
खाद्य पदार्थों के नमूने फेल

By

Published : Mar 15, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 8:50 AM IST

हल्द्वानी:खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान जारी है. इसी के तहत विभाग द्वारा 16 फरवरी से 21 फरवरी तक चलाए गए अभियान के तहत 27 खाद्य पदार्थों के नमूने सील किए थे. इन नमूनों को राज्य की लैब में भेजा गया था. जांच में 12 नमूने फेल हुए हैं. एक नमूना असुरक्षित पाया गया है.

जांच के लिए 27 नमूने जांच लिए गए थे: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान विभाग द्वारा पापड़, तेल, मसाले, आटा, मैदा, शहद, चाय, बिस्कुट, वनस्पति घी, नमकीन, सॉस आदि के कुल 27 नमूने जांच के लिए इकट्ठा किए गए थे. इन नमूनों को खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया था. जांच प्रयोगशाला द्वारा उक्त नमूनों का प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रिपोर्ट दी गई है.

12 नमूने जांच में फेल पाए गए: रिपोर्ट में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 12 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये. जांच में रामनगर से संग्रहित मिर्च पाउडर (ब्रांडेड कंपनी) का नमूना असुरक्षित पाया गया है. जिन निर्माताओं के खाद्य पदार्थ मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये हैं, उन्हें जांच रिपोर्ट के विरुद्ध अपील का नोटिस विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. अपील के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत वाद दायर करने की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप, रणजीत रावत बोले- 2-4 कहानियां और आएंगी सामने

उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. अभियान के अन्तर्गत विभाग द्वारा दूध, खाद्य तेल, मसाले, मावा एवं अन्य विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 39 नमूने संग्रहित किये गये हैं. विभाग द्वारा दूध, मावा, गुजिया, नमकीन आदि होली के अवसर पर प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थों के निर्माता एवं आपूर्तिकर्ताओं के प्रतिष्ठानों की जांच कर नमूना संग्रहण कार्रवाई की जा रही है. इन नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details