हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली से हल्द्वानी पहुंची 23 वर्षीय युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद नैनीताल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है. प्रदेशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है. कुल 46 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
बता दें कि 23 वर्षीय युवती 10 मई को दिल्ली से हल्द्वानी बस से पहुंची हुई थी. बस में सवार 5 लोगों को कोरोना संदिग्ध देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने 10 मई को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था. आज आई रिपोर्ट में 23 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है, जबकि बाकी अन्य लोग नेगेटिव हैं. फिलहाल युवती 10 मई से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है.