देहरादून: एक तरफ जहां कांग्रेस महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रमक है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहयोगी संगठन युवा कांग्रेस भी पीछे नहीं है. युवा कांग्रेस चार जनवरी से रोजगार के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ युवा चेतना यात्रा निकालने जा रही है. इस चेतना यात्रा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून की 10 विधानसभाओं के सभी वार्डों में जाकर युवाओं से मिलेंगे. जहां वे उन्हें रोजगार के प्रति सरकार से उनके अधिकारों को लेकर लड़ने के तौर तरीके बताएंगे.
देहरादून युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा जब से भाजपा सरकार प्रदेश में आई है तब से सरकार युवा विरोधी कदम उठा रही है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा रोजगार की दिशा में सरकार न कोई काम नहीं किये हैं. केंद्र और राज्य सरकार स्किल डेवलपमेंट की दिशा में भी कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवा रोजगार की आस लगाए बैठे हैं. मगर सरकार है कि उनकी सुनने को तैयार नहीं है.