उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जूनियर से 'जबरदस्ती' का प्यार सीनियर को पड़ा महंगा, पहुंचा जेल - Dehradun News

देहरादून में एक सीनियर को जूनियर छात्रा को परेशान करना महंगा पड़ गया. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सीनियर छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

senior-arrested-for-molestation-charge-in-dehradun
जूनियर से 'जबरदस्ती' का प्यार सीनियर को पड़ा मंहगा

By

Published : Jan 29, 2020, 10:51 PM IST

देहरादून: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस सजग नजर आ रही है. ताजा मामला देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके ही कॉलेज के सीनियर ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत दोषी सीनियर पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे 3 घंटे के भीतर ही सलाखों के पीछे भेज दिया.

बता दें कि कॉलेज की जूनियर छात्रा को छात्र काफी दिनों से परेशान कर रहा था. इसके अलावा आरोपी छात्र पर सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने और उत्पीड़न का आरोप भी पीड़िता ने लगाया है. पुलिस की गिरफ्त में आये छात्र का नाम नितिन चौहान बताया जा रहा है कि जो कि धामपुर बिजनौर का रहने वाला है.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- उद्योग बने शिक्षा विभाग को सुधारने का किया प्रयास

मामले में राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौर ने बताया कि छात्र नितिन चौहान पर अपनी ही जूनियर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार एकतरफा प्यार जताकर बदनाम करने की साजिश का आरोप लगा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नितिन चौहान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया नितिन चौहान 2013 में देहरादून पढ़ाई करने के लिए आया था. साल 2018 में वह कॉलेज से पास आउट हो चुका है.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- उद्योग बने शिक्षा विभाग को सुधारने का किया प्रयास

संस्थान से पास आउट होने के बाद भी वह लगातार अपनी जूनियर से छेड़छाड़ व जबरदस्ती का प्रयास करता रहा. उसकी हरकतों से तंग आकर बुधवार पीड़ित पक्ष ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details