देहरादून: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस सजग नजर आ रही है. ताजा मामला देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके ही कॉलेज के सीनियर ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत दोषी सीनियर पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे 3 घंटे के भीतर ही सलाखों के पीछे भेज दिया.
बता दें कि कॉलेज की जूनियर छात्रा को छात्र काफी दिनों से परेशान कर रहा था. इसके अलावा आरोपी छात्र पर सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने और उत्पीड़न का आरोप भी पीड़िता ने लगाया है. पुलिस की गिरफ्त में आये छात्र का नाम नितिन चौहान बताया जा रहा है कि जो कि धामपुर बिजनौर का रहने वाला है.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- उद्योग बने शिक्षा विभाग को सुधारने का किया प्रयास