उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंखे से लटका मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

देहरादून के नई बस्ती गोरखपुर इलाके में रहने वाले जयवीर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

young-man-committed-suicide-in-dehradun
युवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

By

Published : Feb 6, 2020, 10:29 PM IST

देहरादून: थाना बसन्त विहार क्षेत्र की नई बस्ती गोरखपुर में गुरुवार दोपहर को एक युवक ने मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा. घटनास्थल के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

बता दें कि नई बस्ती गोरखपुर का रहने वाला 32 वर्षीय जयवीर एक निजी कंपनी में काम करता था. पिछले कुछ दिनों से जयवीर के हाथ में दर्द था, जिसके कारण वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर ही था. घटना के वक्त जयवीर के माता-पिता और भाई-बहन शादी समारोह में हरियाणा गए हुए थे.

पढ़ें-ऐसे कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया सरकार! टावर तो लग दिए, पर नेटवर्क गायब

गुरुवार दोहपर जयवीर की पत्नी बच्चों को लेने स्कूल गई थी, जैसे ही वो वापस आई तो उसने देखा कि जयवीर ने अपने कमरे में पंखे पर मफलर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली है. जिसके बाद पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से मफलर को काट कर जयवीर को नीचे उतारा.

पढ़ें-अल्मोड़ा: 15 बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जयवीर को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जयवीर को मृत घोषित किया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details