उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मोहल्ला स्वच्छता समिति के विरोध में अखिल भारतीय सफाई संघ, हड़ताल की दी चेतावनी - Corporation Administration

मोहल्ला स्वच्छता समिति के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सोमवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूर संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर 10 जुलाई से सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी.

मोहल्ला स्वच्छता समिति का विरोध करते भारतीय सफाई मजदूर संघ के लोग.

By

Published : Jul 1, 2019, 6:28 PM IST

देहरादून:नगर में मोहल्ला स्वच्छता समिति के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सोमवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया. साथ ही निगम प्रशासन से इस निर्णय को निरस्त करने कि मांग की. वहीं मजदूर संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो 10 जुलाई से सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसका पूरा जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन होगा.

मोहल्ला स्वच्छता समिति के विरोध में उतरा भारतीय सफाई मजदूर संघ.

बता दें कि बीतें 29 जून को मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी पार्षदों की बैठक बुलाकर नगर निगम के 100 वार्डों में मोहल्ला स्वच्छता समितियां गठित करने की निर्देश दिए थे. जिसके चलते समितियों को 1 जुलाई से सफाई का काम शुरू करना है. वहीं सामान्य वार्ड के लिए 5 सफाई कर्मचारी और बड़े वार्ड के लिए 8 सफाई कर्मचारी रखे गए हैं. साथ ही मेयर ने पार्षदों को मोहल्ला स्वच्छता समिति के नाम से खाता खुलवाने और हर महीने भुगतान की धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड के पारंपरिक और हथकरघा सामान की बाजार में भारी मांग, आदिवासी मंत्रालय दे रहा है बढ़ावा

अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मेयर द्वारा मोहल्ला स्वच्छता समिति की व्यवस्था करना शासनादेश का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि 15 जून 2011 को सचिव शहरी विकास मंत्री ने कर्मचारियों के खाते में रुपये देने के निर्देश दिए थे. वहीं अब नई व्यवस्था में नियुक्ति ओर वेतन की जिम्मेदारी पार्षद को दे दी गई है. साथ ही कहा कि इस व्यवस्था से सफाई कर्मचारियों का शोषण होगा. जिसके विरोध में आज नगर निगम में प्रदर्शन किया है. मांग पूरी नहीं होने पर सभी सफाई कर्मचारी के लिए हड़ताल करना मजबूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details