उत्तरकाशी: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने आपदा जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. बीते दिनों उत्तरकाशी जिले में आई आपदा ने लोगों के मन में खौफ भर दिया हैं. यहां जहां नजर दौड़ाओ चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में आई इस आपदा से हर कोई सहमा है. इसी बीच जिले के चिवां गांव से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि पहाड़ में रहने वाली महिलाओं के जज्बे को दिखाती हैं. यहां लगातार हो रही जलप्रलय के बीच एक महिला बेबस लोगों के हालातों को बयां करते हुए सरकार और शासन से बड़े सवाल कर रही है.
बीते दिनों उत्तरकाशी में आयी भीषण आपदा के बाद अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है. यहां रोज भूस्खलन और तेज बहाव के कारण आये दिन भवन तास के पत्तों की तरह ढह रहे हैं. दैवीय आपदा के सामने स्थानीय लोग लाचार बने हुए हैं, जो अपनी ही आंखों के सामने अपने घर को जमींदोज होते देख रहे हैं. ताजा मामला उत्तरकाशी के चिंवा गांव से सामने आया है, जहां के लोग एक जगह पर फंसे हुए हैं , वहां लगातार भूस्खलन के कारण पहाड़ी से मलबा नीचे गिर रहा है और नीचे बेबस लोग खड़े हैं.
पढ़ें-सरकार ने कराई होती केबल मार्किंग तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा, पायलट के दोस्तों ने बताई यह बात
वीडियो में दिख रहे लोगों में एक महिला भी है जो आपदा के बाद गांव की बानगी दुनिया के सामने बयां कर रही है. वीडियो में दिख रही महिला प्रियंका चौहान एक रिपोर्टर के अंदाज में आपदा की स्थिति और गांव के हालातों को दुनिया के सामने रख रही है. प्रियंका का कहना है आपदा में उनके गांव के स्कूल बह गये, पुल का पता नहीं, दुकानें दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही हैं. ऐसे में वो करें तो क्या करें?