उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

महिला ने तीन बच्चों के साथ शक्ति नहर में लगाई छलांग, एक की मौत, दो लापता - Vikasnagar Latest News

विकासनगर में एक महिला ने अपने बच्चों के साथ शक्ति नहर में छलांग लगा दी. इसकी घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो बच्चे अभी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. घटना में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

woman-jumped-in-the-shakti-canal-canal-with-3-children-in-vikasnagar
महिला ने 3 बच्चों के साथ शक्ति नहर में लगाई छलांग

By

Published : Sep 12, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 10:58 PM IST

विकासनगर: शक्ति नहर में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पुल नंबर-1 से छलांग लगा दी. सूचना पर थाना विकासनगर से पुलिस और जल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला और बच्ची को नहर से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला की पहचान रब्बानी पत्नी शहजाद निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर के नाम से हुई है. नहर में डूबे दो अन्य बच्चों जैनद और जैद की तलाश जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा की जा रही है. दोनों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस को लगा झटका, पुरोला विधायक राजकुमार की हुई 'घर वापसी'

पुलिस ने बताया घटना के संबंध में महिला ने बताया आज सुबह उसका किसी बात पर अपने पति से विवाद हो गया था. जिससे नाराज होकर उसने अपने बच्चों के साथ शक्ति नहर में छलांग लगा दी. घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details