उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चार घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंचाएगी वॉल्वो, नहीं होगा कोई स्टॉपेज - Dehradun News in Hindi

मंगलवार को निगम की ओर से विशेष वॉल्वो शुरू की गई है. ये वॉल्वों केवल चार घंटे के भीतर देहरादून से सीधे दिल्ली पहुंचाएगी.

volvo-to-reach-delhi-from-dehradun-in-four-hours-has-started
चार घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंचाएगी वॉल्वो

By

Published : Oct 5, 2021, 8:43 PM IST

देहरादून:अक्सर देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली जाने के लिए सात से आठ घंटे का समय लगता था, लेकिन अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए वॉल्वो सेवा शुरू की है, जो दिल्ली से देहरादून के सफर में यात्रियों को सहूलियत देगी. ये वॉल्वो बस महज चार घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचेगी. इसका किराया मात्र 772 रुपए रखा गया है.

इस वॉल्वो के द्वारा उच्च श्रेणी व कम समय में सफर तय किया जा सकता है. यह वॉल्वो बस देहरादून आईएसबीटी से 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. मंगलवार को निगम की ओर से विशेष वॉल्वो शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-AIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार

बता दें दून से दिल्ली के लिए अभी बस से सामान्य तौर पर छह से सात घंटे का समय लगता है. यह नॉन स्टाप बस रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास होते हुए मेरठ एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी. बस का समय भी तय हो चुका है. ये बस सुबह 11 बजे दून से चलेगी और दोपहर तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी. जिसके बाद ये बस दिल्ली से पांच बजे दून के लिए वापस चलेगी, रात नौ बजे दून पहुंचेगी. रोडवेज ने अभी इस बस का किराया 772 रुपये रखा है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर CM पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी

निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी, न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा. रुड़की बाइपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी. इसका किराया भी अन्य वॉल्वो के किराए जितना ही है. यह बस सुबह 11 बजे देहरादून से चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details