उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजधानी में आसमान छूते सब्जियों के दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट - people worried about the price of vegetables in Dehradun

बाजार में आवक घटने और शादियों व पार्टियों के सीजन को देखते हुए भी देहरादून में सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि देहरादून की प्रत्येक मंडी में सब्जियों के एक ही दाम हैं. खासकर टमाटर और प्याज अन्य सब्जियों से ज्यादा कीमतों पर बिक रहा है.

राजधानी में आसमान छूते सब्जियों के दाम.

By

Published : Oct 15, 2019, 5:34 PM IST

देहरादून: राजधानी में इन दिनों सब्जी-भाजी के दाम आसमान छू रहे हैं. अधिक बारिश होने से कई जगहों पर सब्जियां खराब हो गई हैं तो कहीं से सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पाई हैं, जिसका असर सब्जियों के भावों में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण त्योहारी सीजन में भी राजधानी वासियों को कुछ और दिनों तक महंगी सब्जियां ही खरीदनी पड़ेंगी. वहीं बात अगर फलों की करें तो उसके दामों ने जनता को थोड़ी सी राहत दी है.

बाजार में आवक घटने और शादियों व पार्टियों के सीजन को देखते हुए भी देहरादून में सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि देहरादून की प्रत्येक मंडी में सब्जियों के एक ही दाम हैं. खासकर टमाटर और प्याज अन्य सब्जियों से ज्यादा कीमतों पर बिक रहा है. किचन चलाने वाली गृहणियों को इस बार प्याज के साथ साथ टमाटर भी रुला रहा है. देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित मंडी में 15 से 20 रुपये में मिलने वाला टमाटर ₹80 किलो में मिल रहा है. जबकि प्याज के दाम ₹50 किलो से नीचे नहीं आ रहे हैं.

वहीं बात अगर प्रमुख सब्जियों की करें तो लौकी 30, कद्दू 30, मटर 120 से 140, बैंगन 40, तोरी 40, खीरा 40, बीन 120, शिमला मिर्च 120 तो वही लहसुन के दाम ₹200 किलो तक पहुंच गये हैं. कुछ ऐसा ही हाल नींबू का है. जो नीबू 40 से ₹50 किलो में बिकता था वही अब ₹140 किलो में बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details