देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार से सुर्खियों में आई शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा इन दिनों एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. जिसका कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें उत्तरा पंत कई किलोमीटर दूर से पानी का घड़ा लेकर आती दिख रहीं हैं. दरअसल ये वीडियो उत्तरकाशी के जेष्टाड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है. जहां की पानी की समस्या को उत्तरा पंत ने सोशल मीडिया के माध्यम से उठाने की कोशिश की है. उत्तरा पंत का ये वीडियो दूर दराज के इलाकों में सरकारी सिस्टम की पोल खोलता दिख रहा है.
फेसबुक पर डाले इस वीडियो के साथ उत्तरा बहुगुणा ने एक कैप्शन भी डाला है. जिसमें उत्तरा पंत ने एक बार फिर से उसी जनता दरबार का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को नेशनल मीडिया तक हिट कर दिया था. उत्तरा पंत बहुगुणा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है की जनता दरबार में मेरी मजबूरी को किसी ने नहीं समझा वरना मेरा काम ही मेरी पूजा है. इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि इसी तरह से पहाड़ों पर समस्याओं के साथ-साथ सरकारी सिस्टम की मार झेल रही वह अकेली महिला नहीं हैं न जाने उत्तराखंड के पहाड़ों पर कितनी ऐसी महिलाएं हैं जो ट्रांसफर की खराब नीति के चलते अपने जीवन से जूझ रही हैं.