देहरादून: उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने दून मेडिकल कॉलेज को बनाने से इनकार कर दिया है. निगम ने प्रोजेक्ट की तय लागत में करोड़ों रुपए बढ़ाकर रिवाइज रेट विभाग को भेजे हैं. जिसके बाद से विभाग और सरकार निर्माण निगम के दबाव में दिखाई दे रही है.
आपको बता दें कि राजकीय निर्माण निगम को दून मेडिकल कॉलेज का निर्माण 406 करोड़ में करना था. जिसमें मेडिकल कॉलेज को 227 करोड़ 53 लाख, ओपीडी को 45 करोड़ 50 लाख और ओटी को 129 करोड़ में बनाया जाना था. लेकिन निर्माण निगम तय बजट में निर्माण नहीं कर पा रहा है. वहीं अब निर्माण निगम ने ओपीडी बनाने के लिए 65 करोड़ के रिवाइज रेट सरकार को भेजे हैं.
गौर हो कि यूपी निर्माण निगम पिछले 6 सालों से दून मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं कर पाया है. वहीं अब एजेंसी ने रेट रिवाइज करने के नाम पर करोड़ों रुपए के नए रेट विभाग को सौंप हैं. साथ ही रेट रिवाइज नहीं करने पर निर्माण पर रोक लगाने की बात कही है. लेकिन सरकार एजेंसी के रूख पर कार्रवाई करने के बजाय दबाव में दिखाई दे रही है.